कार्यालयी पत्र - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 CBSE कक्षा 12 हिंदी (ऐच्छिक)

पत्र लेखन


  • गत कुछ दिनों से आपके क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं उनकी रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।
    सेवा में
    थानाध्यक्ष महोदय,
    थाना मंदिर मार्ग,
    नई दिल्ली–110001
    श्रीमान,
    मैं इस पत्र के द्वारा आपके थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गोल मार्किट क्षेत्र में निरंतर बढ़ते जा रहे अपराधों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। पिछले एक सप्ताह में निरंतर लूटपाट, छीना-झपटी की घटनाएँ हो रही हैं। अभी दो दिन पूर्व ही रात के समय दो मोटर-साइकिल सवारों ने श्रीमती रेखा के गले से सोने की जंजीर झपट ली। आज सुबह ही एक व्यक्ति से रूपयों से भरा बैग छीन लिया गया। इससे पूर्व मंदिर मार्ग पर स्थित सरकारी आवासों के एक फ्लैट में दिन-दहाड़े चोरी हो चुकी है। लड़कियों को छेड़ने की घटनाएँ तो प्रतिदिन की कहानी बन चुकी हैं। मंदिर मार्ग पर स्थित एक विद्यालय की छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया गया।
    क्षेत्रवासी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से आतंकित हैं। क्या आप इन अपराधों को रोकने के लिए उचित कदम उठाएँगे?
    सधन्यवाद !
    भवदीय
    जितेन्द्र कुमार
    बी-25, मंदिर मार्ग,
    नई दिल्ली।
    दिनांक : 25 मई, 20......

सम्पादक क नाम पत्र

  • अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाईयों का उल्लेख करते हुए किसी दैनिक पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
    सेवा में
    संपादक महोदय,
    दैनिक हिन्दुस्तान,
    कस्तूरबा गांधी मार्ग,
    नई दिल्ली–110001
    मान्यवर,
    मैं आपके सर्वाधिक जनप्रिय समाचार पत्र ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ के माध्यम से इस महानगरी के विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान उन असुविधाओं की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ जिनका नवीन शाहदरा के वासियों को आए दिन सामना करना पड़ता है। जैसाकि आप जानते ही हैं, नवीन शाहदरा मुद्रण-कला का उद्योग की दृष्टि से दिल्ली का ही नही, संपूर्ण भारत का सिरमौर माना जाता है। यहाँ पर आधुनिक मुद्रण कला यंत्र काफी संख्या में होने के कारण बिजली की खपत भी काफी रहती है। कितु यह आवश्यक नहीं कि बिजली इस क्षेत्र में बराबर रहती ही हो। खपत की अधिकता के कारण कई बार बिजली आँख-मिचौली खेलने में लग जाती है और कभी घंटों तक के लिए बिल्कुल ही गायब हो जाती है। इतना ही नहीं, कल-कारखाने वाले अवकाश के दिन भी बिजली का उपयोग करने से नहीं चूकते। फलतः इस गैर कानूनी कार्य करने वालों के सन्दर्भ में बिजलीघर वाले कोई कदम न उठाकर सम्पूर्ण क्षेत्र की बिजली ही गुल कर देते हैं।
    इस प्रकार बिजली के गुल हो जाने से अध्ययन और दूरदर्शन के रूचिकर एवं प्रिय लगने वाले कार्यक्रम देखने में व्यवधान पड़ता है। कई बार तो बिजली घंटों तक इस क्षेत्रवासियों को दर्शन नहीं देती। कभी-कभी तो दो-दो दिन गायब हो जाती है और कभी भूली भटकी आती भी है तो उसका वोल्टेज इतना कम होता है कि न ट्यूबें जलती हैं और न ही पंखें ठीक से चल पाते हैं। बिजली का संकट गरमी के मौसम में तो और भी भयंकर रूप धारण कर लेता है।
    आशा है कि आप इस क्षेत्र की विद्युत असुविधा को अपने पत्र में स्थान देकर कृतार्थ करेंगे।
    सधन्यवाद !
    भवदीय
    कालीचरण तिवारी
    नवीन शाहदरा, दिल्ली
    दिनांक : 21 मई, 20.....
  • नगर निगम के सड़क निर्माण विभाग को पत्र लिखकर शिकायत कीजिए कि उनके कर्मचारी महीने भर पहले आपकी कॉलोनी में सड़क खोदकर चले गए और अब कोई भी सड़क बनाने के लिए नहीं आ रहा है। उनसे अनुरोध कीजिए कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवा दें।
    सेवा में
    मुख्य अभियंता,
    लोक निर्माण विभाग,
    दिल्ली नगर निगम,
    सिविल लाईन, दिल्ली
    मान्यवर,
    आपके विभाग के कुछ कर्मचारी पिछले माह मलकागंज में सड़क खोदकर चले गए। खोदने के पश्चात् वे आज तक वापस नहीं लौटे। सड़क खुदी होने से कॉलोनी के निवासियों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कोई भी वाहन कॉलोनी के अंदर नहीं जा पाता और न ही सड़क की सफाई हो पाती है।
    अतः आपसे अनुरोध है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाएँ व इस सड़क को तुरंत बनवाकर कुतार्थ करें।
    सधन्यवाद !
    भवदीय
    मंसूर अहमद
    सचिव, मोहल्ला सुधार कमेटी,
    मलकागंज, दिल्ली
    दिनांक : 8 नवम्बर, 20......
  • विद्यालय में लिपिक का पद रिक्त है उसके लिए शिक्षा अधिकारी को स्ववृत्त के साथ आवेदन पत्र लिखो।
    सेवा में
    शिक्षा अधिकारी,
    दिल्ली सरकार,
    विषय: लिपिक को पद हेतु आवेदन पत्र।
    मान्यवर,
    नवभारत टाईम्स को दिनाक 17.6.2015 को विज्ञापन को अनुसार आपको क्षेत्र को सर्वोदय विद्यालय में लिपिक का पद रिक्त है। मैं इस पद हेतु आवेदन करना चाहता हूँ। मेरी शैक्षिक योग्यताएँ निम्नवत हैं-

    योग्यता

    वर्ष

    विषय

    अंक %

    श्रेणी

    दसवीं

    1995

    हिन्दी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान

    72%

    प्रथम

    बारहवीं

    1997

    हिन्दी, अंग्रेजी

    63%

    प्रथम

    स्नातक

    2000

    हिन्दी, अर्थशास्त्र

    61%

    प्रथम

    विशेष योग्यता: कम्प्यूटर टाइपिंग का डिप्लोमा कोर्स
    यदि इस पद पर मुझे सेवा का मौका दिया जाता है तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूँगा।
    सधन्यवाद !
    भवदीय
    सुरेश यादव
    दिल्ली
    दिनांक : 8 नवम्बर, 20.......