सुमित्रानंदन पन्त - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 CBSE कक्षा 11 हिन्दी (केन्द्रिक)

खण्ड ग
काव्यांश पर आधारित अर्थ-ग्रहण संबंधी प्रश्नोत्तर
वे आँखें-सुमित्रानंदन पंत


लहराते वे खेत दृगों में
हुआ बेदखल वह अब जिनसे,
हँसती थी उसके जीवन की
हरियाली जिनके तृन-तृन से!
आँखों ही में घूमा करता
वह उसकी आँखों का तारा,
कारकुनों की लाठी से जो
गया जवानी ही में मारा!

  1. किसानों को किससे बेदखल कर दिया गया?
    उत्तर- किसानों को उनके अपने खेतों से जमींदारों ने बेदखल कर दिया।
  2. किसान किसे देखकर फूला न समाता था?
    उत्तर- किसान अपनी हरी-भरी लहलहाती खेती को देखकर फूला न समाता था।
  3. जमींदार के कारिंदों ने भरी जवानी में किसे पीट-पीटकर मार डाला था?
    उत्तर- जमींदार के कारिंदों ने भरी जवानी में किसान के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला था।
  4. कविता में किसान किसके शोषण की मार झेल रहे हैं?
    उत्तर- कविता में किसान जमींदारों के शोषण की मार झेल रहे हैं।