अपठित गद्यांश - पुनरावृति नोट्स

 CBSE कक्षा 11 हिंदी (ऐच्छिक)

“अपठित-बोध”
पुनरावृत्ति नोट्स


विचारणीय तथ्य-

अपठित का अर्थ है जो पहले से न पढ़ा गया हो। अपठित अवतरण गद्य अथवा पद्य दोनों में हो सकता है। परीक्षा में केवल अपठित गद्यांश देकर उस पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इनका उत्तर देते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • दिया गया गद्यांश अपठित होता है अतः कम से कम दो बार अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि मूल-भाव समझ में आ जाये।
  • पूछे गए प्रश्नों के उत्तर रेखांकित कीजिए। ध्यान रहे प्रश्नों के उत्तर अनुच्छेद में दी गई सामग्री पर ही आधारित हो।
  • प्रश्नों के उत्तर अत्यंत सरल भाषा और अपने शब्दों में दीजिए।
  • प्रश्नों के उत्तर सीधे, संक्षिप्त एवं सटीक होने चाहिए।
  • कभी कठिन शब्दों के अर्थ, विलोम शब्द भी पूछे जाते हैं।
  • उचित स्थानों पर विराम-चिन्हों का प्रयोग करना न भूलें।
  • पूछे प्रश्नों में अनावश्यक विस्तार न करें।
    अपठित-बोध में सार और शीर्षक भी लिखने को कहा जाता है। अतः अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़े।