भवानी प्रसाद मिश्र - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
CBSE कक्षा 11 हिन्दी (केन्द्रिक)
खण्ड ग
काव्यांश पर आधारित अर्थ-ग्रहण संबंधी प्रश्नोत्तर
घर की याद-भवानी प्रसाद मिश्र
हे सजीले हरे सावन,
हे कि मेरे पुण्य पावन,
तुम बरस लो वे न बरसें,
पाँचवें को वे न तरसें,
मैं मजे में हूँ सही है,
घर नहीं हूँ बस यही है,
किन्तु यह बस बड़ा बस है,
इसी बस से सब विरस है,
- कवि किसे और क्यों अपना संदेशवाहक बना रहा है?
उत्तर- कवि सावन को अपना संदेशवाहक बना रहा है क्योंकि वह अपने घर और परिवार जनों से दूर जेल में है ताकि वह उन्हें संदेश और सांत्वना दे सके। - कवि सावन को संदेशवाहक बनाकर किसके पास क्या संदेश देने के लिए भेज रहा है?
उत्तर- कवि सावन को संदेशवाहक बनाकर अपना संदेश पिताजी के पास भेज रहा है कि वह जेल में आनंद पूर्वक है। उसे यहाँ कोई दुख नहीं है। - जेल में कवि को वास्तव में क्या दुख है?
उत्तर-जेल में कवि को वास्तव में यही दुख है कि वह अपने परिवार जनों से दूर जेल में है; उसे घर और परिवार जनों का अभाव ही सबसे बड़ा अभाव है। - कवि ने सावन को किस प्रकार संबोधित किया है?
उत्तर- कवि ने सावन के महीने को पुण्यात्मा और दूसरे का उपकार करने वाले के रूप में संबोधित किया है।