खेलों में योजना - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 3

CBSE Class -12 शारीरिक शिक्षा
पाठ - 1 खेलों में योजना
Important Questions

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न (1 अंक वाले)
प्रश्न 1. योजना से क्या समझते है?
अथवा
योजना का अर्थ बताइए?
उत्तर- यह एक पूर्णनिर्धारित प्रक्रिया है जिसमें कार्य के प्रबन्धन, कार्य के संचालन, कार्य के विभाजन तथा कार्य के निरक्षण (Supervision) की जानकारी विस्तार से मिलती है।
प्रश्न 2. बाई से आप क्या समझते है?
उत्तर- नॉक आउट टूर्नामेंटस में जब कुल टीमों की संख्या 2 की पावर अर्थात् (2, 4, 6, 8, 16, 32, 64.) आदि न हो तो बाई दी जाती है। जिस टीम को बाई मिलती है वह टीम पहले चक्र (Round) में न खेल कर सीधे दूसरे चक्र (Round) में खेलती है।
प्रश्न 3. सीडिंग से आप क्या समझते है?
उत्तर- नॉक आउट टूर्नामेटम में सीडिंग के माध्यम से किसी भी टीम को सीधे किसी भी चक्र (Round) में प्रवेश करवाया जा सकता है फाईनल चक्र को छोड़ कर। सीडिंग हमेशा 2 की पॉवर में दी जाती है अर्थात् सीडिंग हमेशा या तो 2 टीम को अथवा 4 को अथवा 8 को अथवा 16 को अथवा 32 अथवा 64 टीमो को दी जा सकती है।
प्रश्न 4. लीग टूर्नामेंटस से आप कया समझते है?
उत्तर- ये वे टूर्नामेंटस है जिनमें टूर्नामेंटस में आयी सभी टीमे आपस में मैच खेलती है। इन टूर्नामेंटस में टीम हारने के बाद भी टूर्नामेंट में बनी रहती है। तथा टूर्नामेंट का विजेता तथा उपविजेता सभी खेले गए मैचो के परिणाम के आधार पर चुना जाता है।
प्रश्न 5. टूर्नामेन्ट के विभिन्न प्रकारों की सूची बनाओ?
उत्तर- टूर्नामेन्ट निम्न प्रकार के होते है:
  • नॉक आउट टूर्नामेंट
  • लीग टूर्नामेन्ट
  • कम्बीनेशन टूर्नामेन्ट
6. संस्थान्तर्गत (Intramural) की परिभाषा लिखी?
उत्तर- किसी भी विद्यालय, कॉलेज या संस्थान के परिसर के अंदर, उन्हीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली खेल कूद प्रतियोगिताओं को संस्थान्तर्गत (Intramural) कहते है।
प्रश्न 7. अन्तर्विद्यालय (Extramural) की परिभाषा लिखो?
उत्तर- यह वे स्पर्धाए या प्रतियोगिताए है जिनमें दो या उससे अधिक विद्यालयों के खिलाड़ी भाग लेते है उन्हें (Extramural) अन्तर्विद्यालयीन कहा जाता है।
प्रश्न 8. कॉम्बीनेशन टूर्नामेंटस क्या होते है?
उत्तर- इस प्रकार के टूर्नामेंटस में शुरूआती चक्र किसी एक आधार पर तथा शेष चक्र दूसरे आधार पर खेले जाते है ये निम्न प्रकार के होते है।
  • नॉक नाउट cum लीग टूर्नामेंटस
  • लीग cum नॉक आउट टूर्नामेंटस
  • नॉक आउट cum नॉक आउट टूर्नामेंटस ०
  • लीग cum लीग टूर्नामेंटस
प्रश्न 9. इन्ट्राम्यूरलस टूर्नामेंट का लक्ष्य क्या होता है?
उत्तर- बालक का सम्पूर्ण विकास करना इन्ट्राम्यूरलस टूर्नामेंटस का लक्ष्य होता है।
प्रश्न 10. टूर्नामेन्ट किसे कहते है?
उत्तर- टूर्नामेन्ट मैचो की वह श्रृंखला होती है जिसमें एक विशेष खेल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पता लगाया जाता है।
प्रश्न 11. फिक्सचर का अर्थ परिभाषित कीजिए?


      उत्तर- वह सुव्यवस्थित व सुनियोजित प्रक्रिया जिसमें अनेक टीमें निर्धारित क्रम से भाग लेती है तथा अन्त में एक टीम विजेता घोषित होती है।