बाज़ार के रूप तथा कीमत निर्धारण - प्रश्नोत्तर 1

CBSE कक्षा 12 बाजार के प्रमुख रूप तथा पूर्ण प्रतियोगिता में किमत निर्धारण
अर्थशास्त्र महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

एक अंक वाले प्रश्न
प्र. 1. बाजार संतुलन क्या है?
उत्तर- बाजार संतुलन से अभिप्राय उस अवस्था से होता है जब बाजार माँग बाजार पूर्ति के बराबर होती है।
प्र. 2. पूर्ण प्रतियोगिता को परिभाषित करें।
उत्तर- पूर्ण प्रतियोगिता से अभिप्राय एक ऐसी बाजार संरचना से होता है जहाँ बहुत बड़ी संख्या में क्रेता और विक्रेता बाजार शक्तियों द्वारा निर्धारित कीमत पर समरूप वस्तु का लेन-देन करते हैं।
प्र. 3. सगुट (कार्टेल) या व्यापार समूह क्या है?
उत्तर- व्यापार समूह कुछ फर्मों का समूह होता है जो आपस में मिलकर अपने उत्पादन और कीमत को तय करते हैं ताकि एकाधिकारी शक्ति का प्रयोग कर सके।
प्र. 4. ‘उच्चतम कीमत’ की परिभाषित करें?
उत्तर- उच्चतम कीमत से अभिप्राय एक वस्तु की अधिकतम कीमत को संतुलन कीमत से कम स्तर पर तय करने से होता है।
प्र.5. एक वस्तु की अतिरेग माँग (अधिक माँग) का अर्थ बताइये?
उत्तर- अतिरेक माँग से अभिप्राय उस अवस्था से होता है जब प्रचलित बाजार कीमत पर माँगी गई मात्रा पूर्ति की गई मात्रा से अधिक होती है।