सांख्यिकी का परिचय - अभ्यास प्रश्नोत्तर 1

CBSE कक्षा 11 अर्थशास्त्र
पाठ-1 परिचय
अभ्यास प्रश्नोत्तर

तीन/चार अंक वाले प्रश्न-
  1. अर्थशास्त्र में सांख्यिकी का क्या महत्त्व है?
  2. सांख्यिकी को एकवचन और बहुवचन के रुप में परिभाषित कीजिए।
  3. सांख्यिकी के कार्य-क्षेत्र को समझाइए?
  4. सांख्यिकी की कोई तीन सीमाएँ बताइए?
  5. परिमाणात्मक तथा गुणात्मक आँकड़ों में अन्तर कीजिए?
  6. सांख्यिकी के कोई तीन कार्य बताइए?
  7. निम्न को परिमाणात्मक व गुणात्मक आँकड़ों में वर्गीकृत कीजिए-
    1. श्रमिकों की मजदूरी
    2. परिवार का व्यय
    3. छात्रों की ईमानदारी
  8. उत्पादन, उपभोग व वितरण आर्थिक क्रियाएं हैं। वर्णन कीजिए?