आय और रोज़गार का निर्धारण - प्रश्नोत्तर 1

CBSE कक्षा 12 आय और रोजगार का निर्धारण
अर्थशास्त्र महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

अति लघु उत्तर वाले प्रश्न (1 अंक)
प्र. 1. समष्टि अर्थशास्त्र में ‘समग्र आपूर्ति’ से क्या अभिप्राय है?
उत्तर- एक अर्थव्यवस्था की सभी उत्पादक इकाईयों द्वारा एक निश्चित समयावधि में सभी अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं के नियोजित उत्पादन के कुल मूल्य को समग्र पूर्ति कहते हैं।
प्र. 2. सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति की परिभाषा दीजिए।
उत्तर- उपभोग में परिवर्तन तथा आय में परिवर्तन को अनुपात को, सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति कहते हैं।
प्र. 3. पूर्ण रोजगार का अर्थ बताइए।
उत्तर- इससे अभिप्राय अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति से है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति जो योग्य है तथा प्रचलित मौद्रिक मजदूरी की दर पर काम करने को तैयार है, को रोजगार मिल जाता है।
प्र. 4. आरक्षित नगदी निधि (CRR) अनुपात की परिभाषा दीजिए।
उत्तर- CRR (आरक्षित नगदी) निधि वाणिज्यिक बैंकों की जमाओं का वह अनुपात है जो उन्हें केन्द्रीय बैंक के पास रखना होता है।
प्र. 5. रेपो दर कफी परिभाषा दीजिए।
उत्तर- केन्द्रीय बैंक जिस ब्याज दर वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालीन ऋण देते हैं, उसे रेपो दर कहते हैं।
प्र. 6. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति का मूल्य एक से अधिक क्यों नहीं हो सकता?
उत्तर- क्योंकि उपभोग में परिवर्तन, आय में परिवर्तन से अधिक नहीं हो सकता।
प्र. 7. समविच्छेद बिंदु या समता बिंदु या समस्तर बिन्दु किसे कहते हैं?
उत्तर- समविच्छेद बिन्दु वहाँ प्राप्त होता है जहाँ बचत शून्य (S = 0) होती है तथा उपभोग (C) = आय (Y).