मुद्रा और बैंकिंग - प्रश्नोत्तर 1



CBSE कक्षा 12 मुद्रा एवं बैंकिंग
अर्थशास्त्र महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
 
एक अंक वाले प्रश्न
प्र. 1. ‘मांग जमाएं’ क्या है?
उत्तर- वे जमाएँ जिनका आहरण (withdrawal) चैक द्वारा किया जा सकता है।
प्र. 2. नगद निधि अनुपात (CRR) को परिभाषित कीजिए।
उत्तर- यह व्यापारिक बैंक की कुल जमाओं का वह अनुपात है जिसे व्यापारिक बैंक को अनिवार्य रूप से केन्द्रीय बैंक के पास जमा करना पड़ता है।
प्र. 3. ‘मुद्रा आपूर्ति’ से क्या अभ्रिपाय है?
उत्तर- मुद्रा पूर्ति से अभिप्राय एक निश्चित समय पर देश में जनता के पास कुल मुद्रा के स्टॉक से है।
प्र. 4. मुद्रा आपूर्ति के घटक लिखिए।
उत्तर- मुद्रा आपूर्ति के घटक निम्नलिखित है-
  1. जनता के पास करेंसी (सिक्के व नोट)
  2. मांग जमाएँ।
प्र. 5. बैंक दर क्या है? यह रेपो दर से किस प्रकार भिन्न है?
उत्तर- वह दर जिस पर किसी देश का केन्द्रीय बैंक व्यापारिक बैंकों को दीर्घकालीन उद्देश्यों के लिए उधार देता है जबकि रेपो दर वह दर है जिस पर केन्द्रीय बैंक व्यापारिक बैंकों को उनके अल्पकालीन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उधार देता है।