सूचना लेखन - CBSE Test Papers

CBSE Test Paper 01
सूचना लेखन

  1. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने विभिन्न निवेदादाताओं में से कुछ योग्य निविदादाताओं को अपनी आवश्यकता के अनुरूप पाया है। उन्होंने अपनी निविदा में कार्य की क्या कीमत निर्धारित की है उसे बताने के लिए निविदादाताओं की सभा बुलाने के लिए 20-25 शब्दों में एक सूचना जारी कीजिए।
  2. आप सोसाइटी के अध्यक्ष हैं। सोसाइटी को स्वस्छ रखने हेतु सूचनापट्ट पर 25-30 शब्दों में सूचना लिखिए।
  3. वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किए जा रहे किसी आयोजन के प्रमुख आकर्षणों का उल्लेख करते हुए लगभग 25-30 शब्दों में एक सूचना लिखिए।
  4. आप शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली की छात्रा खुशी मेहरा हैं। विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस विषय पर 20-30 शब्दों में सूचना लिखिए।
CBSE Test Paper 01
सूचना लेखन

Answer
  1. दिल्ली विकास प्राधिकरण
    (I.S.O. 9001:2008 एवं I.S.O. 14001:2004 प्रमाणित संस्था)
    पत्र सं० 271/व्याव० अनु०/14दिनांक 25/02//2014
    "प्राइस-बिड खोले जाने संबंधी सूचना"
    कोयल एन्क्लेव योजना स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड सं० जी०एच०-6 की टू बिड सिस्टम के अंतर्गत नीलामी के संबंध में दिनांक 18.02.2014 को प्राप्त निविदाओं में मै० ओमकार नेस्टस प्रा०लि० एंड कंसोर्टियम एवं मै० जे० के० जी० कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंसोर्टियम की तकनीकी बिड अर्ह पायी गयी है। अतः संबंधित निविदादाताओं को सूचित किया जाता है कि उक्त अर्ह निविदादाताओं की प्राइस बिड दिनांक 28 को सायं 4.00 बजे प्राधिकरण सभागार में खोली जाएगी।
    कृपया सभी निविदादाता निर्धारित समय पर दिल्ली विकास प्राधिकरण सभागार में उपस्थित होने का कष्ट करें।
  2. स्टार अपार्टमेन्ट, पालम
    सूचना
    30 मार्च, 2019
    आप सभी को सूचित किया जाता है कि आजकल सोसाइटी में बिखरे पत्ते, प्लास्टिक, गंदगी नज़र आने लगी है। आपसे निवेदन है कि घर के सभी सदस्यों को जागरूक करें ताकि वे ऐसा न करें।
    वातावरण की स्वच्छता बनाए रखने हेतु यह कदम उठाया जा रहा है। यदि कोई गंदगी फैलाते हुए देखा गया तो उसे निर्धारित जुर्माना भरना होगा।
    स्टार अपार्टमेन्ट
    अध्यक्ष
  3. न्यू स्टार अपार्टमेन्ट
    सूचना
    30 मार्च, 2019
    हमारी सोसाइटी के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि इस बार उनके लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख आकर्षक में संगीत सभा, कव्वाली, नाटक, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आदि शामिल हैं। अतः विनम्र निवेदन है कि इस आयोजन का संपूर्ण रूप से लाभ उठाते हुए रात्रिभोज का विशेष रूप से आनन्द उठाएँ।
    मोनिका मिश्रा
    अध्यक्षा
  4. शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली
    सूचना
    दिनांक 12 मार्च, 2019
    परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम होना
    सभी को यह सूचित किया जाता है कि 12 मार्च, 2019 को विद्यालय के खेल परिसर में मेरा परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। उस पर मेरी फ़ोटो के साथ, मेरा अनुक्रमांक नं. 2321087 भी अंकित है। यदि किसी को भी वह मिले तो मुझे लौटाने की कृपा करें।
    खुशी मेहरा
    कक्षा-दसवीं 'ब'