व्याकरण मुहावरे - CBSE Test Papers

CBSE Test Paper 01
Ch-4 व्याकरण मुहावरे
  1. बदन में आग लगना
    1. बहुत क्रोध आना
    2. किसी को आग लगना
    3. गुस्से से शरीर में आग लगना
    4. आग जलाना
  2. अपने प्राणों की परवाह न करना
    1. कोई विकल्प सही नहीं है |
    2. सिर पर कपड़ा बाँधना
    3. सिर पर रुमाल बाँधना
    4. सिर पर कफ़न बाँधना
  3. हाथ से जाने न देना
    1. अवसर का लाभ उठाना
    2. किसी के हाथ बाँधना
    3. कसकर पकड़े रखना
    4. हाथ में पकड़ना
  4. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए-
    1. सरदार भगतसिंह में साहस और देशभक्ति की भावना _________ थी।
    2. मालकिन कई दिन से उसके बहाने सुन रही थी, आज उसके आते ही _________ हो उठी।
    3. गज्जू दादा ने शत्रु का ________ का वायदा तो किया, पर उसे निभा न पाए।
  5. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए-
    1. अन्याय के विरुद्ध __________ हमारा कर्तव्य है।
    2. लॉटरी निकल आने पर पूरे गाँव में रामू की __________ लगी।
    3. राजेश को चकमा देना सरल काम नहीं है, उसने तो __________ पी रखा है।
  6. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए-
    1. राजू के घर में _________ है क्योंकि उसका पिता उसी के निर्देश पर काम करता है।
    2. जिस किसी भी संस्था में ________ है, वह संस्था हमेशा आगे रहती है।
    3. सुरेश तो पहले से ही दुखी था अब ऐसा अपमानजनक शब्द उसके लिए ________ जैसा है।
  7. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए-
    1. रोशन इतना निर्लज्ज है कि अपने पिताजी की मृत्यु के समय भी अपना __________ लगा रहा।
    2. रोहन मेरा पैसा काफ़ी समय से नहीं दे रहा है, लगता है। __________ पड़ेगा।
    3. एक तो वह पुलिस से पिटा और ऊपर से तुम्हारे पिताजी ने उसे खरी-खोटी सुनाकर उसके __________ दिया।
  8. रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिए-
    1. परीक्षा सिर पर आ गई है और विद्यार्थी ________ हैं, कैसे पास होंगे!
    2. कुछ काम करना तो आता नहीं, बस बैठे-बैठे ________ रहते हो।
    3. मनुष्य अगर दृढ़ संकल्प कर ले तो ________।
CBSE Test Paper 01
Ch-4 व्याकरण मुहावरे

Answer
    1. बहुत क्रोध आना, Explanation: बहुत क्रोध आना- युद्ध के मैदान में कौरवों को देखकर पांडवों के बदन में आग लग गई।
    1. सिर पर कफ़न बाँधना, Explanation: सिर पर कफ़न बाँधना-सीमा पर फौजी सिर पर कफन बाँध कर शत्रुओं का सामना करते हैं।
    1. अवसर का लाभ उठाना, Explanation: अवसर का लाभ उठाना -उसने सरकारी नौकरी के बुलावे को हाथ से जाने नहीं दिया।
    1. कूट-कूटकर भरी
    2. आग-बबूला
    3. काम तमाम कर देने
    1. आवाज़ उठाना
    2. तूती बोलने
    3. घाट-घाट का पानी
    1. उल्टी गंगा बहती
    2. एक राय होती है
    3. जले पर नमक छिड़कने
    1. उल्लू सीधा करने में
    2. टेड़ी अंगुली से घी निकालना
    3. जले पर नमक छिड़क
    1. हाथ पर हाथ धरकर बैठे
    2. हवाई किले बनाते
    3. आसमान से तारे तोड़ सकता है।