विज्ञापन लेखन - CBSE Test Papers

CBSE Test Paper 01
विज्ञापन लेखन

  1. ‘विश्व जल दिवस' पर 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
  2. आपका अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं का ज्ञान उच्चकोटि का है। आप अपने भाषा ज्ञान का लाभ उठाकर गर्मियों की छुट्टियों में अर्थोपार्जन करना चाहते हैं। एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में लिखिए।
  3. गौरी ज्वैलर्स की ओर से लगभग 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
  4. उत्तम गुणवत्ता की कॉपियाँ अथवा नोटबुक्स बनाने वाली कंपनी की ओर से लगभग 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन कीजिए।
CBSE Test Paper 01
विज्ञापन लेखन (Answer)
  1. जल है, तो कल है

    विश्व जल दिवस 22 मार्च
    “जल है जीवन का अनमोल रतन, इसे बचाने का तुम करो जतन"
    जल ही जीवन है
    आयोजन स्थलः प्रगति मैदान, हॉल नं.-2 दिल्ली
    फोन.नं.- 0114007XX
  2. इन गर्मी की छुट्टियों में अपने भाषा ज्ञान को बढ़ाइए
    PWN शॉर्ट टर्म लैंग्वेज क्लासिस
    • हिंदी और अंग्रेजी भाषा को उच्च कोटि का ज्ञान
    • ग्रुप डिस्कशन
    • सबसे कम फीस में उपलब्ध
    • मौखिक और लिखित कक्षाएँ
    • व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण वातावरण
    • आइए और अपनी भाषा संबंधी समस्याओं को दूर कीजिए प्रवेश प्रारंभ
    • प्रथम 25 इच्छुक लोगों को 10% की छूट
    संपर्क करें : B-775 मोती नगर दिल्ली
    फोन.नं. 011-40011XX
  3. शुद्धता और विश्वास का दूसरा नाम

    गौरी ज्वैलर्स
    पेश करते है सोना एक्सचेंज ऑफर
    किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे या बनवाए गए गहनों को एक्सचेंज करें और उनके बदले पाएँ एकदम नए गहनें
    • जल्दी करें - ऑफर सीमित
    • विशेष छूट 50,000 से अधिक की खरीद पर 5% की छूट
    पता- दुकान नं. 175, तीसरा तल, चाँदनी चौक, दिल्ली।
    फोन नं.- 011-20535XX
  4. विद्यार्थियों की पहली पसंद
    गोल्ड नोटबुक्स
    जी चाहे, बस लिखते ही जाओ....
    गोल्ड नोटबुक्स की खूबियाँ
    • कागज़ की गुणवत्ता
    • पुनः उपयोगी व इकोफ्रेंडली कागज़ का प्रयोग
    • उचित दाम
    • सभी आकारों में उपलब्ध
    गोल्ड नोटबुक्स खरीदने के लिए अपने नज़दीकी बुक विक्रेता से संपर्क करें