सूचना लेखन - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

CBSE कक्षा 10 हिंदी 'बी'
सूचना-लेखन


  1. आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित करने पर विचार करने के लिए प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की एक सभा बुलाई है। इस आशय की सूचना जारी करें।
    सूचना
    श्री गुरुतेग बहादुर विद्या निकेतन
    नानक पूरा, दिल्ली
    दिनांक .............
    सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित करने के कार्यक्रम तय करने एवं उससे संबंधित अन्य मसलों/मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए आप भोजनावकाश के बाद विद्यालय सभागार में उपस्थित हों। सबकी उपस्थिति अनिवार्य है। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी अपने-अपने सुझाव देने के लिए स्वतंत्र है।
    प्रधानाचार्य
    ह० .......
    श्री गुरुतेग बहादुर विद्या निकेतन
    नानक पूरा, दिल्ली
  2. एक विद्यार्थी जो आज ही एक नई पेन खरीदकर विद्यालय आया था भोजनावकाश तक उसने उस पेन से कार्य किया परंतु उसके पाश्चात् वह उससे कहीं विद्यालय परिसर में गिर गया। इस आशय की सूचना जारी करें।
    बाल विकास विद्यालय
    साध नगर,पालम
    दिल्ली
    दिनांक ........
    सूचना
    सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कक्षा दसवीं बी के विद्यार्थी मोहित सिंह राणा का पेन भोजनावकाश में कहीं गिर गया है। यह पार्कर पेन नीले रंग का है। यदि किसी विद्यार्थी को भी यह पेन मिले तो कृपया मोहित को लौटा दें।
    आपका अति आभार होगा।
    ह० . . . . . . . . . . . .
    हेड बॉय
    बाल विकास विद्यालय
    साध नगर,पालम
नीलामी सूचना
  1. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद में नर्सिंग होम के लिए जगह नीलाम करना चाहता है। सके लिए नीलामी सूचना तैयार कीजिए।
    रियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
    फरीदाबाद में नर्सिंग होम/क्लीनिक

    कि नीलामी की घोषणा करता है
    स्थल का विवरण
    नर्सिंग होम अस्थायी क्षेत्र 500 वर्ग गज
    सेक्टर 3
    स्थल संख्या 2
    नियम एवं शर्तें: (नर्सिंग होम/क्लीनिक)
    * यह स्थल पूर्ण स्वामित्व पर आधारित है। आबंटी को कब्जे की पेशकश के 2 वर्षों के भीतर नर्सिंग हिम/क्लीनिक का निर्माण कार्य निष्पन्न करना होगा। बोली राशि का 10% अंश बोली छूटते ही नगद या संपदा अधिकारी, हुड्डा, फरीदाबाद के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाना होगा तथा अभीष्ट बोलीदाता को नीलामी में भाग लेने से पूर्व 100000/- रुपे धरोहर राशि के रूप में जमा करवाने होंगे जो कि नीलामी के पश्चात् लौटा दिए जाएँगे। नीलामी की पूर्ण राशि आवंटन पत्रजारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर डे होगा।
    नीलामी की तिथि . . . . . . . . . . को पूर्वाह्न 10.00 बजे
    स्थान: हुड्डा कार्यालय परिसर
    सेक्टर-12, फरीदाबाद
    ह० .........................
    संपदा अधिकारी, हुड्डा, फरीदाबाद
    ह०.........................
    प्रशासक, हुड्डा, फरीदाबाद
■ अन्य सूचनाएँ
  1. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपनी सलाना बैठक में ग्रेटर नोएडा विस्तार योजना में कुछ संशोधन किया है। इसकी सूचना नागरिकों को देने के लिए 20 से 30 शब्दों में एक सूचना लिखिए।
    ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण
    169, चितवन एस्टेट, सेक्टर-गामा, ग्रेटर नोएडा सिटी, गौतम बुद्ध नगर
    वेबसाइट: www.greaternoidaauthority.in इमेल: authority@gnida.in
    सार्वजनिक सूचना
    सर्वधारण को सूचित किया जाता है कि प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा विस्तार विस्तार महायोजना- 2013 में कतिपय संशोधन अनुमोदित किए गए हैं। अनुमोदित संशोधनों का संक्षिप्त विवरण वेबसाइट: www.greaternoidaauthority.in पर उपलब्ध है। उपरोक्त संशोधनों पर यदि कोई आपत्ति/सुझाव हों तो सूचना प्रकाशित की तिथि से 15 दिन के अंदर प्रातः 9.30 बजे से 6.00 बजे तक प्राधिकरण के कस्टमर रिलेशन सेल पर महाप्रबंधक को संबोधित करते हुए लिखित रूप से प्रेषित किया जा सकता है।
    मुख्य कार्यपालक अधिकारी
  2. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने विभिन्न निवेदादाताओं में से कुछ योग्य निविदादाताओं को अपनी आवश्यकता के अनुरूप पाया है। उन्होंने अपनी निविदा में कार्य की क्या कीमत निर्धारित की है उसे बताने के लिए निविदादाताओं की सभा बुलाने के लिए सूचना जारी कीजिए।
    दिल्ली विकास प्राधिकरण
    (I.S.O. 9001:2008 एवं I.S.O. 14001:2004 प्रमाणित संस्था)
    पत्र सं० 271/व्याव० अनु०/14
    दिनांक: 25/02//2014
    “प्राइस-बिड खोले जाने संबंधी सूचना”
    कोयल एन्क्लेव योजना स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड सं० जी०एच०–6 की टू बिड सिस्टम के अंतर्गत नीलामी के संबंध में दिनांक 18.02.2014 को प्राप्त निविदाओं में मै० ओमकार नेस्टस प्रा०लि० एंड कंसोर्टियम एवं मै० जे० के० जी० कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंसोर्टियम की तकनीकी बिड अर्ह पायी गयी है। अतः संबंधित निविदादाताओं को सूचित किया जाता है कि उक्त अर्ह निविदादाताओं की प्राइस बिड दिनांक 28 को सायं 4.00 बजे प्राधिकरण सभागार में खोली जाएगी।
    कृपया सभी निविदादाता निर्धारित समय पर दिल्ली विकास प्राधिकरण सभागार में उपस्थित होने का कष्ट करें।
    सचिव