व्याकरण मुहावरे - महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
CBSE कक्षा 10 हिंदी 'बी'
व्यवहारिक व्याकरण
मुहावरे
व्यवहारिक व्याकरण
मुहावरे
क्रियात्मक प्रश्नोत्तर
- निम्नलिखित मुहावरों का सही अर्थ लिखिए।
- आपा खोना
- लाज रखना
- हाथ विशाल
- सिर-धुनना
- अति क्रूद्ध होना
- सम्मान बचाना
- बहुत समर्थ होना
- पछताना
- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- ‘अपमानित होना’ अर्थ के लिए प्रचलित मुहावरा क्या है?
- ‘भयभीत होना’ अर्थ के लिए प्रचलित मुहावरा क्या है?
- ‘साहस समाप्त होना’ अर्थ के लिए प्रचलित मुहावरा क्या है?
- ‘हैसियत से अधिक बात करना’ अर्थ के लिए रूढ़ मुहावरा क्या है?
- सिर झुकना।
- प्राण सुखना।
- हिम्मत टूटना
- छोटा मुँह बड़ी बात
- नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कोष्ठक में दिए गए उचित मुहावरों से करें।
- साँप को देखकर नेवला उस पर ........................। (झपट पड़ा, गिर पड़ा, टूट पड़ा)
- मैं ................... कहता हूँ कि मेरा भाई पास होगा। (डंके कि चोट पर, दिमाग लगाकर, तलवार खींचकर, तीर मारकर)
- वह जिंदगी भर ................. मगर उसे नौकरी नहीं मिली। (पापड़ खाता रहा, पापड़ बेलता रहा, पापड़ सकता रहा, पापड़ तोड़ता रहा।)
- वजीर अली कर्नल की ................... भाग गया। (हाथ न आया और, हवा उड़ा दी और, आँखों में धूल झोंककर, गिरेबान पकड़कर)
- टूट पड़ा।
- डंके की चोट पर।
- पापड़ बेलता रहा।
- आँखों में धूल झोंककर।
- निम्नलिखित मुहावरों को उसके सही अर्थ से मिलाएँ।
- खून खौलना (a) छिपना
- तूती बोलना (b) धज्जियाँ उड़ाना
- तार-तार होना (c) दबदबा होना
- आँख बचाना (d) बहुत तेज़ गुस्सा आना
- निम्नलिखित वाक्यों में से मुहावरे छाँटिए।
- मंदी ने ऐसा रंग दिखाया कि लोग खाना ही भूल गए।
- सरकार की ऋण माफ़ी योजना ठंडी पड़ती दिख रही है।
- कश्मीर में आतंकियों का सुराग नहीं मिल रहा है।
- सांप्रदायिकता एवं जातिवाद ने देश के लोगों के बीच दीवार खड़ी कर दी है।
- रंग दिखाना।
- ठंडा पड़ना।
- सुराग नहीं मिलना।
- दीवार खड़ी करना।
- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- ‘हाथ न आना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
- ‘भाग जाना’ के अर्थ में प्रयुक्त होने वाला मुहावरा कौन-सा है?
- हक्का-बक्का रह जाना मुहावरे का अर्थ व्यक्त करते हुए वाक्य लिखें।
- ‘किस्सा खत्म करना’ मुहावरे का अर्थ लिखें।
- पकड़ से बाहर होना।
- नौ दो ग्यारह होना।
- गौरव मुझे जोकर के रूप में देखकर आश्चर्यचकित रह गया।
- अंत करना।