एककलीय मोटर-3
एककलीय मोटर
- शेडिंग पोल विधि में पोलों के सिरों पर रिंग लगाकर फेज को विभाजित करके प्रारम्भिक बलाघूर्ण उत्पन्न किया जाता है।
- प्रतिकर्षण मोटर में घूमने की दिशा, कार्बन ब्रुशों की स्थिति को बदलकर परिवर्तित की जाती है।
- स्टेपर मोटर, कन्ट्रोलर द्वारा प्राप्त इनपुट धारा की प्रतिक्रिया में एक नियत कोणीय स्टेप द्वारा रोटेट होती है।
- एककलीय तुल्यकालिक मोटर नियत गति पर चलती है तथा यह स्व-चालित मोटर होती है।
- रिलक्टेन्स मोटर में स्प्लिट फेज स्टेटर तथा एक सेन्ट्रीफ्यूगल स्विच होता है जो कि सहायक वाइन्डिंग को परिपथ से हटा देता है।
- हिस्टेरेसिस मोटर को सतत् रोटेटिंग चुम्बकीय फ्लक्स के द्वारा प्रचालित किया जाता है।
- वे मोटरें जो एककलीय प्रत्यावर्ती धारा द्वारा दिष्ट धारा दोनों पर लगभग समान गति से कार्य कर सके, यूनिवर्सल मोटरें कहलाती है।