मशीन कन्ट्रोल पैनल-5

मशीन कन्ट्रोल पैनल (Machine Control Panel)

वह विधुत परिपथ जिसके द्वारा ए.सी. को डी.सी. में बदला जाता है , रेक्टीफायर परिपथ कहलाता है ।
वह ट्रांसफ़ॉर्मर जो आरोपित उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में परिवर्तित करता है,उसे कंट्रोल ट्रांसफ़ॉर्मर कहते है । कंट्रोल ट्रांसफ़ॉर्मर मुख्य रूप से स्टेप-डाउन ट्रांसफ़ॉर्मर होते है  ।
विधुत परिपथो को निश्चित समय पश्चात स्वत: ऑफ करने में प्रयुक्त युक्ति को टाइमर कहा जाता है ।
टाइमर में प्रयुक्त तकनीक के आधार पर टाइमर निम्न प्रकार के होते है –
1.यांत्रिक टाइमर
2.रासायनिक टाइमर
3. तापीय टाइमर
4. इलेक्ट्रोनिक टाइमर
टाइम की संक्रिया के आधार पर टाइमर निम्न प्रकार के होते है –
1.ऑन टाइमर
2.ऑफ टाइमर
3.पुनरावृत्ति टाइमर
4. क्रमिक टाइमर
त्रिकलीय मोटरों को अतिभार से जलने से बचाने के लिए जिस युक्ति का प्रयोग किया जाता है उसे अतिभार कहते है ।
वह लाइट जिसके माध्यम से परिपथ की स्थिति का पता चलता है उसे सूचक लाइट कहा जाता है ।