विधुत शक्ति का वितरण -4

विधुत शक्ति का वितरण (Distribution of Electrical Power)   

सम्पूर्ण विधुत शक्ति प्रणाली में घटित होने वाले दोष, मूल रूप से निम्न दो प्रकार के होते है –
1.यांत्रिक दोष (Mechanical Faults)
2.विधुत दोष (Electrical Faults)
किसी विधुत शक्ति प्रणाली का,जब एक या एक से अधिक फेज किसी प्रकार खुल जाता है अथवा टूटकर अथवा क्षति या भंग होकर उसके अंग पृथक-पृथक हो जाते है तब यह दोष खुलापथ दोष या ओपन सर्किट फाल्ट अथवा ब्रेक-अप फाल्ट कहलाता है ।
किसी विधुत शक्ति प्रणाली के, जब दो या दो से अधिक फेज किसी प्रकार परस्पर लघु पथित हो जाते है, अर्थात एक दूसरे से जुड जाते है, या मिल जाते है तब दोष लघुपथ दोष या शोर्ट सर्किट फाल्ट कहलाता है ।
किसी विधुत शक्ति प्रणाली का,जब एक या एक से अधिक फेज,किसी प्रकार पृथ्वी के साथ पूर्णरूप से जुड़ जाता है अर्थात सम्पर्क स्थापित कर लेता है,तब यह दोष भू-योजना दोष तथा अर्थ फ़ॉल्ट या ग्राउंड फ़ॉल्ट कहलाता है ।