विधुत शक्ति का संचरण -4
विधुत शक्ति का संचरण (Transmission of Electrical Power)
विधुतरोधक विभिन्न प्रकार के होते है । कुछ विशेष प्रकार के विधुतरोधक निम्नानुसार है –
1.पिन प्रारुपी विधुतरोधक (Pin Type Insulators)
2.झुला प्रारुपी विधुतरोधक (SuspensionType Insulators)
3.विकृति प्रारुपी विधुतरोधक (Strain Type Insulators)
4.शैकल प्रारुपी विधुतरोधक (Shackle Type Insulators)
शक्ति तंत्र में विधुत शक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जिस माध्यम के द्वारा ले जाया जाता है वह चालक कहलाता है ।
कुछ महत्वपूर्ण पदार्थो के आधार पर चालक निम्नलिखित है –
1.ताम्र चालक (Copper Conductor)
2.एल्युमिनियम चालक (Aluminium Conductor)
3.इस्पात प्रबलित एल्युमिनियम चालक (Steel Reinforced Aluminium Conductor)
4.जस्तीकृत इस्पात चालक (Galivanized Steel Conductor)
5.कैडमियम ताम्र चालक (Cadmium Copper Conductor)