परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही-4

परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही(circut breakers and lightning arreesters)

अरेखिय हिल्लोर तड़ित प्रग्राही, वाल्व (Valve) प्रकार का हिल्लोर प्रग्राही भी कहलाता है ।इसमे प्रतिरोध पदार्थ के बंटे हुए स्पार्क-अन्तराल (Spark-Gap) श्रेणी मे लगे होते है ।
मेटल ऑक्साइड हिल्लोर तड़ित प्रग्राही मेटल ऑक्साइड प्रग्राही सबसे आधुनिक हिल्लोर रक्षण डिवाइस (Device) है ।यह जिंक ऑक्साइड (ZnO) तत्वों के श्रेणीक्रम कनेक्शन से बनता है जिनका अरेखिय प्रतिरोध अधिक होता है ।