पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव -4
पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव (Maintenance of Power Devices @ Machines)
मशीन के रखरखाव के दो मुख्य कारण निम्नलिखित है –
1.मशीन को खराब होने से बचाने के लिए ।
2.मशीन के खराब होने पर उचित समय में सही करने के लिए ।
यदि कोई मशीन अपनी निर्धारित दक्षता. जीवनकाल एवं कार्य आदि पूर्ण नही कर पाती है तो उसे भी मशीन ब्रेक डाउन कहा जाता है ।
मशीन ब्रेकडाउन के मुख्यतः निम्न कारण हो सकते है –
1.मशीन का उचित रखरखाव न होना ।
2.मशीन पर दक्षता से अधिक भार (Load) होना ।
3.उचित स्नेहन न होना ।
4.अचानक वोल्टता, धारा आदि का बढ़ जाना ।
5.मशीन को गलत संकेत प्रदान करना आदि ।