जल विधुत शक्ति सयंत्र-3
जल विधुत शक्ति सयंत्र (Hydro Electric Power Plant)
पेनस्टॉक, एक बन्द कन्डयूट पाइप (Closed Conduit Pipe) होती है जो जलाशय या सर्ज टेंक को टरबाइन से जोड़ती है । यह स्टील या संबलित सीमेंट कंक्रीट (Reinforced Cement Concrete, RCC) की बनाई जाती है ।
उत्पल्व मार्ग बांध में आवश्यकता से अधिक पानी की मात्रा को जलाशय से निकलता है, साथ ही उत्पल्व मार्ग बांध में तेरने वाले पदार्थो को बांध के बाहर निकाल देता है ।
बांध के पीछे पानी को हेड रेस कहते है , यह पानी दाब टनल (Pressure Tunnel) तथा पेनस्टॉक से होता हुआ टरबाइन तक पहुचता है तथा टरबाइन को घुमाने का कार्य करता है ।
ड्राफ्ट ट्यूब, एक एयर टाइप पाइप (Air Tight Pipe) होता है जिसके द्वारा टरबाइन से निकले पानी को टेल रेस में विसर्जित किया जाता है ।