तापीय शक्ति सयंत्र-3
तापीय शक्ति सयंत्र (Thermal Power Plant)
तापीय शक्ति सयंत्रो से निकलने वाले गर्म पानी को ठण्डा करने के लिए कूलिंग टावर का उपयोग किया जाता है ।
कूलिंग टावर दो प्रकार के होते है –
1.वेट कूलिंग टावर (Wet Cooling Tower)
2.ड्राई कूलिंग टावर (Dry Cooling Tower)
तापीय शक्ति सयंत्र के लिए स्थान का चुनाव करते समय निम्न बिन्दुओ पर ध्यान देना चाहिए –
- कोयले की उपलब्धता
- राख निष्कासन सुविधाए
- स्थान की आवश्यकता
- भूमि की प्रकृति
- जल की उपलब्धता
- परिवहन सुविधाए
- कारीगरों की उपलब्धता
- जन समस्याएं
- शक्ति सयंत्र का आकार