विधुत शक्ति का वितरण -3
विधुत शक्ति का वितरण (Distribution of Electrical Power)
सर्विस मैन सामान्यतया एक चालक तार केबिल होती है जो कि वितरक से उपभोक्ता टर्मिनल को जोडती है ।
वे उपकरण जो स्विचिंग, कंट्रोलिंग, तथा रक्षण के लिए विधुत परिपथो में उपयोग किए जाते है, स्विच गियर कहलाते है ।
जब विभिन्न प्रकार के जनरेटरो को समान वोल्टेज पर जोड़कर, कार्य किया जाता है तो उसे बस-बार प्रबंध कहते है ।
जब परिपथ में कोई फ़ॉल्ट उत्पन होता है तो परिपथ में धारा अधिक फेजो में प्रवाहित होती है जिसे लघु-परिपथ कहते है । जब लघु-परिपथ होता है तो परिपथ में प्रवाहित धारा को लघु-परिपथ धारा कहते है ।