गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोत -3
गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्त्रोत (Non-Conventional Energy Sources)
समुद्र (Ocean) अपने अन्दर कई रूपों में अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा को समेटे हुए है । यह ऊर्जा विभिन्न रूपों में उसकी लहरों द्वारा (Wave Energy), ज्वार भाटा द्वारा (Tidal Energy) तथा गर्म सतह पानी एव ठण्डे गहरे किए पानी के तापमान के अन्तर द्वारा प्राप्त होती है ।
समुंद्री ऊर्जा मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है-
1.ज्वार भाटा ऊर्जा
2.लहर ऊर्जा
समुंद्र के जल का सामयिक (Periodic) लहरों में ऊचा उठना व समुद्र तट की तरफ बढ़ना और वापस लौटना क्रमशः ज्वार भाटा कहलाता है ।
समुद्री लहरे भी पवन और समुद्री उर्जा की भांति सौर उर्जा से उत्पन्न होती है । समुद्री लहरे पवन उर्जा के कारण होती है जो की सौर उर्जा के कारण बहती है ।