परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही-3
परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही(circut breakers and lightning arreesters)
तड़ित प्रग्राही मुख्यत: तीन प्रकार के होते है –
1.एक्सपल्शन प्रकार की तड़ित प्रग्राही
2.अरेखिय हिल्लोर तड़ित प्रग्राही
3.मेटल ऑक्साइड हिल्लोर तड़ित प्रग्राही
एक्सपल्शन प्रकार का तड़ित प्रग्राही को एक्सपल्शन अन्तराल या रक्षण ट्यूब आदि के नामो से भी जाना जाता है । इसमे एक फाइबर ट्यूब होती है । जिसमें दोनों सिरों पर इलेक्ट्रोड लगे होते है । इसे एक्सपल्शन प्रारुपी इसलिए खा गया है क्योंकि इसके प्रचालन के समय गैसे बनती है जो कि ट्यूब के एक छेद (Vent) से निकलती है ।