मशीन कन्ट्रोल पैनल-3
मशीन कन्ट्रोल पैनल (Machine Control Panel)
किसी मशीन कंट्रोल पैनल की वायरिंग करना एक अति महत्वपूर्ण कार्य है । जिसके लिए कुछ तथ्यो को ध्यान में रखना आवश्यक है जो निम्न प्रकार है –
1.वायर की प्रकति
2.वायरिंग की आकृति
3.वायरिंग के मध्य स्थान
“मशीन को नियंत्रित करने के लिए जिस परिपथ का उपयोग किया जाता है ,उसे मशीन कंट्रोल परिपथ कहते है ।“
मशीन की शक्ति के नियंत्रण में उपयुक्त परिपथ को मशीन शक्ति परिपथ (Power Circuit) कहते है ।
वह अवयव जिनके माध्यम से किसी युक्ति को नियंत्रित किया जाता है उन्हें नियंत्रक अवयव कहते है ।
परिपथ का वह सबसे कमजोर अवयव जो निशिचत धारा से अधिक धारा गुजरने पर परिपथ को विच्छेदित कर देता है, फ्यूज कहलाता है ।
मिनियचर सर्किट ब्रेकर (M.C.B), एक ऑटोमैटिक युक्ति है जो परिपथ के ओवरलोड होने से या शोर्ट सर्किट होने से यथा शीघ्र परिपथ को सप्लाई से विच्छेदित कर देती है जिससे सम्पूर्ण परिपथ सुरक्षित हो जाता है ।
मिनियचर सर्किट ब्रेकर मुख्यत: दो प्रकार के होते है –
1.दो पोल मिनियचर सर्किट ब्रेकर
2.तीन पोल मिनियचर सर्किट ब्रेकर