नाभिकीय शक्ति सयंत्र-3

नाभिकीय शक्ति सयंत्र (Nuclear Power Plant)

नाभिकीय शक्ति के पूरे प्रबन्ध को निम्न भागो में बाटा जा सकता है –
1.नाभिकीय रियक्टर
2.ऊष्मा स्थानान्त्ररक
3.टरबाइन
4.संघनित्र
5.ऑल्टरनेटर
नाभिकीय रियक्टर एक पात्र होता है जिसमे विखण्डन के ईधन को भरा जाता है ।
नाभिकीय रिएक्टर के सामन्यत: 93U235. 94U239 व् 92U233 तत्व ईधन के रूप प्रयुक्त किए जाते है ।
मंदक एक पदार्थ होता है जो न्यूट्रॉन की गतिज उर्जा को धीमी गति में परिवर्तित करता है तथा इस कार्य हेतु लगा समय बहुत कम होता है ।
नाभिकीय रियक्टर में ईधन के विखण्डन से उत्पन्न न्यूट्रॉनो को कोर से बाहर निकलने से रोकने के लिए परावर्तक का उपयोग किया जाता है ।
नियंत्रक छड़ो के द्वारा नाभिकीय रियक्टर में उत्पन्न ऊष्मा को नियंत्रित किया जाता है ।
शीतक एक माध्यम है जो रियक्टर कोर में उत्पन्न ऊष्मा को ऊष्मा विनिमयित्र (Heat Exchanger) तन्त्र में पारिचालित कार्यकारी पदार्थ को अन्तरित करता है जिसके फलस्वरूप भाप उत्पन्न होती है ।