पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव-3
पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव (Maintenance of Power Devices @ Machines)
मैनुअल कन्ट्रोल वोल्टेज स्टेबिलाइजर को मुख्यतया सिलाई मशीन मै उपयोग किया जाता है ।
ऑटोमैटिक कन्ट्रोल वोल्टेज स्टेबिलाइजर को रेफ्रीजरेटर, टी. वी., ए.सी. आदि में उपयोग किया जाता है ।
UPS, A.C. पावर सप्लाई प्रदान करता है ।इसका उपयोग तब किया जाता है जब मुख्य पावर सप्लाई बंद हो जाती है ।
UPS प्रणाली में सर्वाधिक लेड-एसिड बैट्री प्रयोग ली जाती है ।
UPS मुख्यतः दो प्रकार के होते है –
1.ऑनलाइन UPS (Online UPS)
2.ऑफलाइन UPS (Offline UPS)
ऑनलाइन UPS पावर सप्लाई हमेशा इन्वर्टर से प्राप्त की जाती है । जब मुख्य पावर पुनः ऑन होती है तो UPS में लगी बेट्री पुनः चार्ज हो जाती है ।
ऑफलाइन UPS में ऑन तथा ऑफ होना ए.सी. सेन्सर पर निर्भर करता है ।