घरेलू एवं कृषि उपकरण-3
घरेलू एवं कृषि उपकरण
जेट पम्प को 35 मिमी. कपलिंग, 25मिम. यूनियन, 25मिमी. इजेक्शन पाइप, 38मिमी, सेक्शन पाइप, स्टेनर फुट वाल्व पाइपों की लम्बाई आवश्यकतानुसार, HP से 1/1\2) HP तक मोनों ब्लॉक मोटर प्रेशर गेज आदि काम आते हैं। यह मोटर लगाकर पानी बाहर निकालने का एक सिस्टम है।
जमीन के अन्दर गहराई में जो पम्प लगाए जाते है, वे सबमर्सिबल पम्प कहलाते है। सबमर्सिबल पम्प अपकेन्द्रीय पम्पों की श्रेणी में आता है। इस प्रकार के पम्पों में तीन फेज की मोटर काम में ली जाती है।
जनरेटर को कृषि मशीनों के चालान के लिए उपयोग लिया जाता है। कृषि में उपयोगी पावर-हत्था, थ्रेशिंग मशीन, बाइन्डर आदि में जनरेटर का उपयोग किया जाता है।
कृषि उपकरण प्लाऊ द्वारा मिट्टी को खोदा जाता है।
ड्रैग, कृषि उपयुक्त जमीन को कई टुकड़ो में बांट देता है।
स्प्रेयर द्वारा कीटनाशक दवाइयों को खेत में छिड़का जाता है।
टिलेज द्वारा बीजों को खेत में समान रूप से डाला जाता है।
फर्टिलाइजर द्वारा खाद को खेत में समान रूप से डाला जाता है।