शक्ति उत्पादन-3

शक्ति उत्पादन (Power Generation)

गैस ईधन को मुख्यतः दो भागो में विभक्त किया जाता है –
1.प्राकृतिक
2.कृत्रिम
प्राकृतिक गैस एक निश्चित सगठन की गैसे होती है जिसको जलाना बहुत सरल होता है तथा यह हवा के साथ अच्छी तरह घुल जाती है ।
कृत्रिम गैसे मुख्य रूप से औधोगिक उपयोग की गैसे होती है । विभिन्न ओवन व् फरनेस (भट्टटी) में इनका उपयोग किया जाता है ।
शक्ति सयंत्र मुख्यतः चार प्रकार के होते है –
1.तापीय शक्ति सयंत्र
2.जल विधुत शक्ति सयंत्र
3.नाभिकीय शक्ति सयंत्र
4.गैस टरबाइन शक्ति सयंत्र