घरेलू विधुत उपकरण -3
घरेलू विधुत उपकरण (Domestric Electric Appliances)
विधुतीय गीजर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है –
1.इंस्टेन्ट गीजर
2.स्टोरेज गीजर
हेयर ड्रायर का प्रयोग बालो को सुखाने के लिए किया जाता है। इसकी आकृति इस प्रकार रखी जाती है की इसे हाथ में पकडकर प्रयोग किया जा सकता सके । इसमे एक छोटा ब्लोअर और एक छोटा हिंटिंग एलिमेन्ट लगा होता है।
बोनेट प्रकार के हेयर ड्रायर के मुख्यतः तीन भाग होते है –
1.मोटर
2.एलिमेन्ट
3.सलेक्टर स्विच
विधुत घंटी की बनावट में बैकेलाईट या फाइबर या P.V.C.की बोबिन पर दो सुपर इनेमल से बनी क्वॉयल फिट होती है। इनके मध्य रखी नर्म लोहे की पती क्वॉयलो को सप्लाई देने पर चुम्बक में बदल जाती है ।
बजर का उपयोग किसी व्यक्ति को बुलाने के लिए संकेत के रूप में किया जाता है । इसमे मुख्य रूप से इलेक्ट्रोमेगनेट होता है।
खाद्य मिक्सर में युनिवर्सल मोटर का उपयोग किया जाता है ।