भूमिगत केबिल -2
भूमिगत केबिल (Underground Cables)
भूमिगत केबिल संरचना के मुख्य छ: भाग होते है –
1.कोर या चालक
2.इन्सुलेशन
3.धात्विक सतह
4.बेडिंग
5.आर्मेरिंग
6.सर्विंग
भूमिगत केबिल में इन्सुलेशन प्रदान करने के लिए विधितरोधी पदार्थ का उपयोग किया जाता है । जैसे-रबर,संसेचित कागज, पी.वी.सी. और गट्टा परचा आदि ।
त्रिकलीय सप्लाई के लिए सामान्यतया निम्न प्रकार की केबिलो का उपयोग किया जाता है –
1.बेल्टेड केबिल (Belted Cable)
2.स्क्रीन्ड केबिल (Screened Cable)
3.दाब केबिल (Pressure Cable)
बेल्टेड केबिल का उपयोग 11kV तक की वोल्टता के लिए किया जाता है । लेकिन असामन्य स्थिति में इनका उपयोग 22 kV तक भी किया जा सकता है ।
सक्रीन्ड केबिल का उपयोग उच्च वोल्टता के लिए किया जाता है । इनको 22kV से 66kV वोल्टता हेतु उपयोग में लाया जाता है ।