टरबाइन -2

टरबाइन (Turbines) 

जल विधुत शक्ति सयंत्र में टरबाइन की ब्लेडो पर ऊचाई से पानी गिराने पर टरबाइन घूमता है जिससे यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न होती है, इस यांत्रिक ऊर्जा को जनित्रो द्वारा विधुत ऊर्जा में बदल दिया जाता है ।
जल विधुत शक्ति सयंत्र के लिए निम्न टरबाइनो का उपयोग किया जाता है –
1.पेल्टन व्हील टरबाइन
2.फ्रोंसिस टरबाइन
3.केपलान टरबाइन
4.प्रोपेलर टरबाइन