तापीय शक्ति सयंत्र -2
तापीय शक्ति सयंत्र (Thermal Power Plant)
कोयला हेण्डलिंग सयंत्र का कार्य बॉयलर भट्टटी को कोयला प्रदान करना होता है । इसके लिए कोयले को निश्चित मात्रा में माप कर कन्वेयरो के द्वारा हॉपर (Hopper) तक पहुचाया जाता है ।
चूर्णन सयंत्र कोयले को चूर्णित किया जाता है । इसके कई लाभ होते है । इससे ईधन दहन की दर नियंत्रित की जाती है ।
बॉयलर में दहन क्रिया के लिए वायु की पर्याप्त आपूर्ति की आवश्यकता होती है । दाब में अंतर के कारण वायु का संचारण (Circulation) होता है , उसे ड्राफ्ट कहते है ।
बॉयलर एक बंद बर्तन होता है जिससे पानी को दाब पर भाप में बदला जाता है । बॉयलर को अत्यधिक ऊष्मा अवशोषित करने के उद्येश्य से निर्मित किया जाता है ।
टरबाइन भाप (स्टीम) ऊर्जा को यांत्रिक उर्जा में बदल देता है । इनका मुख्य लाभ उच्च दक्षता,सरल संरचना, अधिक गति,कम स्थान की आवश्यकता है ।
टरबाइन मुख्य रूप से दो तरह के होते है –
1.आवेग टरबाइन
2.प्रतिक्रिया टरबाइन