जल विधुत शक्ति सयंत्र -2

जल विधुत शक्ति सयंत्र (Hydro Electric Power Plant)

जल विधुत शक्ति सयंत्र के द्वारा जलीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है जिसके अन्तर्गत इसकी सुचारू कार्यप्रणाली और दक्षता के लिए कई प्रबंध किए जाते है ।
बांध के पीछे पानी की एक झील होती है जिसमे पानी एकत्रित किया जाता है, इसे भन्डारण जलाशय कहते है ।यह एक जल विधुत शक्ति सयंत्र की मूलभूत आवश्यकता (Basic Requirement) होती है ।
फोरबे (Forebay), इनटेक (Intake) के ठीक ऊपर एक चोड़ी नहर (Enlarge Canal) के रूप में होता है । इसका मुख्य उद्येश्य निम्न लोड (Low Load) के दोरान अस्थाई रूप से पानी को एकत्रित करना है ।
सर्ज टेंक, एक खुला टेंक (Open Tank) होता है या कई बार इसे एक छोटा जलाशय (Small Reservior)भी कहते है । टरबाइन की गति, भार पर निर्भर करती है और बांध से पानी की सप्लाई विधुत भार के अनुरूप होती है ।