घरेलू विधुत उपकरण-2

घरेलू विधुत उपकरण (Domestric Electric Appliances)

रूम कूलर एक ऐसा उपकरण है, जिसके द्वारा सामन्य हवा से ठण्डी हवा प्राप्त की जाती है । इसमे एक बड़े आकर की धातु की टंकी में वायु निकास पंखा (Exhaust Fan) एवं एक वाटर पम्प लगा होता है ।
विधुत इस्त्री के मुख्य भाग निम्न होते है –
1.सोल प्लेट   
2.हिंटिंग एलीमेन्ट
3.एस्बेस्टस शीट
4.प्रेशर प्लेट
5.हेन्डील
6.कवर प्लेट
7.पिन प्लेट
8.फ्लेक्सिबल स्पिड
विधुत इस्त्री मुख्यतः निम्न प्रकार की होती है –
1.ऑटोमेटिक विधुत इस्त्री
2.स्टीम विधुत इस्त्री
विधुत केतली का प्रयोग दूध गर्म करने, चाय बनाने, पानी गर्म करने आदि में किया जाता है । ये ऑफिस में कम समय में चाय बनाने का बहुत सरल व सस्ता साधन है।
टोस्टर का मुख्य उद्येश्य ब्रेड के स्लाइस को गर्म करना होता है । स्लाइस के लिए इसमे खांचा बना होता है। इसके लिए ताप का ध्यान रखना पड़ता है।