पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव-2
पावर इलेक्ट्रोनिक युक्ति एवं मशीनो का रखरखाव (Maintenance of Power Devices @ Machines)
SCR के निम्न अनुप्रयोग है –
1.AC/DC मोटर के गति नियंत्रण में ।
2.DC-DC या AC-AC रूपान्तरण में ।
3.तापमान व प्रकाश नियंत्रण में ।
4.रेक्टिफायर स्विच के रूप में ।
5.नियंत्रण रेक्टिफायर के रूप में ।
6.इन्वर्टर (Inverter) के रूप में ।
7.रिले नियंत्रण में ।
8.ऊष्मा नियंत्रण में ।
9. रेगुलेटिंग पावर सप्लाई तथा बेट्री चार्जिंग में ।
पावर ट्रांजिस्टर ऐसी अर्द्धचालक युक्ति है जिसका उपयोग किसी परिपथ को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है ।
पावर ट्रांजिस्टर कि स्विचिंग स्पीड (Switching Speed) थायरिस्टर की अपेक्षा बहुत अधिक होती है, परन्तु इनकी वोल्टता एवं धारा रेटिंग थायरिस्टर की अपेक्षा कम होती है ।
वह उपकरण जिसे सप्लाई लाइन की वोल्टेज में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है, वोल्टेज स्टेबिलाइजर कहलाता है ।