विधुत शक्ति का संचरण-2

 विधुत शक्ति का संचरण (Transmission of Electrical Power) 

एककलीय प्रत्यावर्ती धारा तंत्र को मुख्य रूप से निम्न भागों में बाटा जाता है-
  1. एककलीय प्रत्यावर्ती धारा तंत्र
  2. एककलीय द्वी - तार (मध्य बिन्दु भूसम्पर्कित) प्रत्यावर्ती धारा यंत्र
  3. एककलीय त्रि- तार प्रत्यावर्ती धारा तंत्र
त्रिकलीय प्रत्यावर्ती धारा तंत्र को मुख्य रूप से निम्न भागो में बाटा जा सकता है –
1.त्रिकलीय त्रि-तार ए.सी. तंत्र
2.त्रिकलीय चार तार प्रत्यावर्ती धारा तंत्र
विधुत संचरण प्रणाली में शिरोपरि लाइन का प्रयोग किया जाता है जिनमे पर्याप्त तनन एव यांत्रिक सामर्थ्य होता है ।