विधुत शक्ति का वितरण -2

 विधुत शक्ति का वितरण (Distribution of Electrical Power)   

धारा ट्रांसफ़ॉर्मर की भांति विभव ट्रांसफ़ॉर्मर भी मापन एव संकेतन उपयन्त्रो के साथ प्रयोग किए जाते है । विभव ट्रांसफ़ॉर्मर को 380V से अधिक वोल्टेज के लिए प्रयोग किया जाता है ।
आइसोलेटर स्विच नों लोड पर परिपथ को उच्च वोल्टता सप्लाई से अलग करने के लिए प्रयोग किये जाते है ।
फ्यूज, ट्रांसफ़ॉर्मर एवं लाइन को ओवरलोड से होने वाली हानि से बचाता है । फ्यूज को हमेशा उच्च वोल्टता साइड में प्रयुक्त किया जाता है ।
बड़े विधुत ग्रिड सब-स्टेशनों में स्विच बोर्ड, नियन्त्रण पेनल, बेट्रिया, स्मपीड़ीत वायु, केरियर धारा उपयन्त्र आदि को नियन्त्रण कक्ष में स्थापित किया जाता है ।
विधुत शक्ति को चालक प्रणाली द्वारा विधुत केन्द्रों या उपकेंद्रों से उपभोक्ताओ तक पहुचाने की प्रणाली को वितरण प्रणाली कहते है । वितरक से विभिन्न उपभोक्ताओ को भिन्न-भिन्न सेवा मुख्य तारो द्वारा प्रदान की जाती है ।
फीडर वह चालक होता है । जो कि सब-स्टेशनों को उन क्षेत्रो से जोड़ता है, जहा शक्ति का वितरण होता है ।
वितरक वह चालक है ,जिसकी सहायता से विधुत शक्ति को सर्विस मेन चालक तक पहुचाया जाता है ।