वायरिंग एसेसरीज-2
वायरिंग एसेसरीज (Wiring Accessories)
वह अवयव जिसका प्रयोग केवल एक तार को टर्मिनल से जोड़ने के लिए किया जाता है । उसे थिम्ब्ल कहते है । थिम्बल्स का निर्माण मेटल के द्वारा किया जाता है ।
वह अवयव जिसके माध्यम से वायर या केबल को सुरक्षा प्रदान की जाती है, उसे स्लीव कहते है ।
वे कनेक्टर जो अपने उपर वातावरणीय कोरोजन (Corrosion) की प्रक्रिया होने से रोकते है उन्हें फेरुल्स कहते है ।
जब किसी वायर को छेद (Hole) में से गुजारा जाता है तो उससे पहले छेद में एक रबर की युक्ति लगाई जाती है, जिसे ग्रोमेट कहा जाता है ।
जब किसी समतल धरातल पर वायरिंग की जाती है तो वायरिंग को दोनों और से कवर (Cover) करने के लिए एक अवयव काम में लिया जाता है जिसे रेस वे या केबल चेनल कहते है ।