घरेलू एवं कृषि उपकरण-2

घरेलू एवं कृषि उपकरण

  • इमरशियन हीटर में नाइक्रोम धातु का बना एलीमेन्ट लगा होता है।
  • रूम हीटर में सिरेमिक पदार्थ की बनी गोल रॉड पर एलीमेन्ट, जो कि नाइक्रोम धातु का बना होता है, लपेटा जाता है।
  • साधारण इलैक्ट्रिक आयरन में क्रोमियम से पॉलिश की बेस प्लेट, नाइक्रोम तार का एक एलीमेन्ट, एक कास्ट आयरन प्रेशर प्लेट आदि भाग होते हैं।
  • ऑटोमेटिक इलैक्ट्रिक आयरन में ताप को नियंत्रित करने के लिए थरमोस्टेट प्रयोग किया जाता है।
  • कुकिंग रेन्ज का उपयोग घरों और होटलों में भोजन को पकाने के लिए किया जाता है।
  • विद्युत केतली का प्रयोग दूध गर्म करने, पानी गर्म करने आदि में किया जाता है।
  • हेयर ड्रायर का प्रयोग बालों को सुखाने के लिए किया जाता है।
  • विद्युत ग्राइन्डर का प्रयोग घर में अनाज को पीसने के लिए किया जाता है।