परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही-2

परिपथ वियोजक एवं तड़ित प्राग्राही(circut breakers and lightning arreesters)

निर्वात परिपथ वियोजक में निर्वात आर्क बुझाने का माध्यम होता है । इसकी प्रतिरोधी क्षमता सबसे अधिक होती है ।यह सबसे अच्छा आर्क बुझाने का माध्यम है ।
एक परिपथ वियोजक यांत्रिक स्विचिंग यंत्र है जो सामन्य तथा असमान्य परिस्थितियो में धारा को वहन करने, बनाने तथा वियोजन के काम आता है
परिपथ वियोजक की विशेषताए निम्न बिंदुओं के आधार पर निर्धारित की जाती है –
  1. निर्धारित वोल्टता
  2. निर्धारित वियोजक स्तर
  3. निर्धारित धारा
  4. निर्धारित आवृति
  5. लघुपथ धारा का निर्धारित मान
  6. लघुपथ धारा का निर्धारित समयावधि
  7. निर्धारित लघुपथ बनाने की धारा
  8. निर्धारित उच्चतम विथस्टेन्ड धारा
  9. संकुचित गैस का निर्धारित दबाव
तड़ित प्रग्राही का प्रयोग विधुत प्रणाली के सभी स्टेशनों में काम में लिए जाने वाले उपकरणों, ट्रांसफ़ॉर्मरों आदि में किया जाता है । इनको लाइन के शुरु व अन्त मे लगाया जाता है
तड़ित प्रग्राही का आवेग अनुपात ब्रेक डाउन आवेग वोल्टता के एक निश्चित समय एव अन्य शक्ति आवृति वोल्टता के अनुपात के बराबर होता है ।