त्रिकलीय प्रेरण मोटर 2

त्रिकलीय प्रेरण मोटर


  • फुल लोड पर स्लिपरिंग प्रेरण मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण, पिंजरा प्ररूपी प्रेरण मीटर की तुलना में तीन गुना होता है।
  • त्रिकलीय प्रेरण मोटर में स्लिप को निम्न सूत्र की सहायता से ज्ञात किया जा सकता है -
  • स्लिप को रोटर वि.वा. बल की आवृत्ति ज्ञात होने पर भी ज्ञात किया जा सकता है -
  • प्रेरण मोटर में उत्पन्न बलाघूर्ण निम्न कारकों पर निर्भर करता है -
  • घूर्णी चुम्बकीय क्षेत्र का वह भाग जो रोटर के साथ क्रिया करता है।
  • गतिशील अवस्था में रोटर धारा का परिमाण।
  • गतिशील अवस्था में रोटर परिपथ का शक्ति गुणंक।
  • प्रेरण मोटर को प्रारम्भ करने के लिए स्टार्टर की आवश्यकता होती है।
  • प्रेरण मोटर को प्रारम्भ करने के लिए स्टार्टर की आवश्यकता होती है।