भूमिगत केबिल -1

भूमिगत केबिल (Underground Cables)

एक भूमिगत केबिल एक या एक से अधिक चालको से मिलकर बनी होती है जो एक विधुतरोधी पदार्थ के सुरक्षा कवच (Protecting Cover) द्वारा चारो और से ढकी हुई होती है ।
केबिल निम्न आवश्यकताओ से परिपूर्ण होनी चाहिए –
1.केबिल के उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ उच्च चालकता युक्त गुम्फित कॉपर या एल्युमिनियम का बना होना चाहिए । केबिल में स्ट्रेडिंग करने से चालक लचीला तथा अधिक मात्रा में धारा को ले जा सकता है ।
2.चालक के आधार को इस प्रकार रखना चाहिए कि उचित केबिल में बिना अतितप्ता तथा विभवपतन के इच्छित भार की धारा प्रवाहित हो सके ।
3.केबिल पर सुरक्षा हेतु विधुतरोधी पदार्थ की परत चढ़ी होनी चाहिए ।
4.केबिल यांत्रिक रूप से सुदृढ़ होनी चाहिए ।
5.केबिल के निर्माण में उपयोग में लाए जाने वाले पदार्थ रासायनिक तथा भौतिक स्थायित्व  से परिपूर्ण होने चाहिए ।