घरेलू विधुत उपकरण-1

  घरेलू विधुत उपकरण (Domestric Electric Appliances)


जब विधुत प्रतिरोध में से गुजरती है तो ऊष्मा उत्पन्न होती है। इस ऊष्मा उत्पन करने के प्रभाव को उष्मन,उपसाधनो,विधुत इस्त्री,हॉट प्लेट, विधुत केतली,टोस्टर,इमरशीयन रॉड, आदि में उपयोग में लिया जाता है।
हीटर के मुख्य भाग निम्न होते है –
  1. बेस या बॉडी
  2. पोर्सिलीन प्लेट
  3. हीटर एलिमेंट
  4. कनेक्टर पिन
  5. फ्लेक्सिबल तार
  6. गार्ड या जाली
इमरशीयन हीटर में नाइक्रोम धातु का बना एलिमेन्ट लगा होता है ।
हॉट प्लेट ओवन, एक ओवन व् गर्म प्लेट का मिश्रित रूप है । इसमे एलिमेंट दिखाई नही देते है ।
रूम हीटर में सिरेमिक पदार्थ की बनी गोल रॉड पर एलिमेन्ट लपेटा जाता है जो की नाइक्रोम धातु का बना होता है ।