घरेलू एवं कृषि उपकरण -1
घरेलू एवं कृषि उपकरण
- वर्तमान में विद्युत से चलने वाले उपकरणों का उपयोग अनेक क्षेत्रों जैसे - घरेलू, कृषि उद्योग, चिकित्सा आदि में किया जा रहा हैं ये विद्युत उपकरण प्रदूषण रहित होते है। घरेलू विद्युत उपकरण तापीय तथा चुम्बकीय आधार पर कार्य करने वाले होते है तथा कृषि विद्युत उपकरण मोटर के सिद्धान्त व सोलर उपकरण, सौर ऊर्जा के सिद्धान्त पर कार्य करते हैं।
- अधिकतर प्रयोग में आने वाले घरेलू उपकरणों मे छत के पंखे, हीटर, विद्युत इस्त्री, गीजर, वाटर कूलर, डेजर्ट कूलर, फ्रिज, विद्युत घन्टी, मिक्सी, ग्राइन्उर, टोस्टर, इमरशियन हीटर, टेबल फैन आदि आते हैं।
- कृषि उपकरणों में वाटर-पम्प, पावर हत्था (Power Tiller), थ्रैशिंग मशीन (Threshing Machinery), कटाई के लिए फार्म ट्रेक्टर के उपकरण, बाइन्डर आदि उपकरण प्रयोग किए जाते हैं।
- इलैक्ट्रिक हीटर में जब विद्युत प्रतिरोध में से गुजरती है तो ऊष्मा उत्पन्न होती है। इस ऊष्मा से उत्पन्न करने के प्रभाव को ऊष्मीय उपसाधनों जैसे विद्युत इस्त्री, हॉट - प्लेट, विद्युत केतली, टोस्टर, इमरशियन रॉड आदि में उपयोग में लाया जाता है।