जल विधुत शक्ति सयंत्र -1

जल विधुत शक्ति सयंत्र (Hydro Electric Power Plant)

विश्व में होने वाले कुल शक्ति उत्पादन का का 20% भाग जल विधुत सयंत्र द्वरा प्रदान किया जाता है । अत: तापीय शक्ति सयंत्र (Thermal Power Plant) के बाद शक्ति उत्पादन में जल विधुत सयंत्र का एक महत्वपूर्ण योगदान है ।
जल विधुत शक्ति सयंत्र के स्थान के चयन के समय निम्न बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए –
1.पानी की उपलब्धता
2.पानी का संग्रहण
3.पानी का शीर्ष
4.जमीन की लागत
5.जियोलोजिकल सर्वे
6.भार केन्द्र से दूरी
7.जल विधुत शक्ति सयंत्र तक पहुच
8.पानी का प्रदुषण