वायरिंग एसेसरीज -1

वायरिंग एसेसरीज (Wiring Accessories)

वह अवयव या जिसके माध्यम से इलेक्ट्रिकल वायरिंग की जाती है ,उन्हें इलेक्ट्रिकल वायरिंग कहा जाता है ।
डिन रेल मेटल का चोड़ा ट्रेक होता है जिसे कंट्रोल पेनल के अन्दर लगाया जाता है । इसे टॉप-हेट रेल भी कहा जाता है क्योंकि इसकी हेट,ट्रेक के समान होती है ।
टर्मिनल कनेक्टर एक यांत्रिक युक्ति है जिसका प्रयोग वायरिंग प्रणाली में तारो या केबलो को जोड़ने में किया जाता है ।
इलेक्ट्रिकल कनेक्टर एक इलेक्ट्रोमेकेनिकल युक्ति है जो कि यांत्रिक उपकरणों (Mechanical Assembly) का प्रयोग करके विधुत परिपथो  को जोड़ने के लिए इंटरफेस के रूप में प्रयुक्त होती है ।
वह अवयव जिसके माध्यम से केबल को किसी वस्तु से बांधा जाता है,उसे केबल टाइ(Cable Tie) कहते है केबल टाइ का निर्माण विभिन्न प्रकार के प्रदार्थो के माध्यम से किया जाता है ।