तापीय शक्ति सयंत्र -1
तापीय शक्ति सयंत्र (Thermal Power Plant)
तापीय शक्ति स्टेशनों पर कोयले या ईधन की दहन ऊष्मा से बॉयलरो में उच्च ताप एव दाब पर भाप उत्पन्न की जाती है इस भाप से भाप टरबाइन या भाप इंजन चलाए जाते है ।
तापीय शक्ति सयंत्र में विभिन्न प्रकार के भाग होते है जो निम्न प्रकार है –
1.कोयला हेण्डलिंग सयंत्र (Coal Handling Plant)
2.चूर्णित सयंत्र (Pulerising Plant)
3.ड्राफ्ट फेन (Draft Fan)
4. बॉयलर (Boiler)
5.राख हेण्डलिंग सयंत्र (Ash Handling plant)
6.टरबाइन (Turbine)
7.इकॉनोमाइजर (Economiser)
8.कूलिंग टावर (Cooling Towers)
9.अतितापक (Superheater)
10.वायु पुर्वातापक (Air Pre-heater)
11.ऑल्टरनेटर (Alternator)
12.फीड वाटर पम्प (Feed Water Pump)
13.बचाव एव नियंत्रण उपकरण (Protection and Control Equipment)