विधुत शक्ति का वितरण -1
विधुत शक्ति का वितरण (Distribution of Electrical Power)
विधुत सप्लाई के आवश्यक तथा अभिष्ट अभिलक्षणो के एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तन सुविधाजनक उपकरणों के समूहो द्वारा जहा पर पूरा किया जाता है , उसे सब-स्टेशन कहते है ।
सब- स्टेशन के मुख्य कार्य निम्नानुसार है –
1.A.C. सप्लाई को D.C. सप्लाई में बदलना
2.उच्च वोल्टता को निम्न वोल्टता या निम्न वोल्टता को उच्च वोल्टता में परिवर्तित करना ।
3.उच्च आवृति को निम्न आवृति में या निम्न आवृति को उच्च आवृति में परिवर्तित करना ।
4.शक्ति गुणक में सुधार करना ।
प्राथमिक वितरण के लिए स्टार-डेल्टा पावर ट्रांसफ़ॉर्मर तथा द्वितीय वितरण के लिए डेल्टा-स्टार वितरण ट्रांसफ़ॉर्मर साधारणतया प्रयोग किए जाते है ।
धारा ट्रांसफ़ॉर्मर उच्च वोल्टता परिपथ में मापन एवं संकेतन उपयन्त्रो के प्रयोग के साथ-साथ उन्हें उच्च वोल्टता से पृथक करते है जिससे ये उपयन्त्र अधिक सुरक्षित रहते है ।